कांग्रेस नेताओं ने अहमदाबाद के अस्पताल में कोविड-19 केंद्र का दौरा किया

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:43 PM (IST)

अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) कांग्रेस नेताओं के एक दल ने मंगलवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कोविड-19 केंद्र का दौरा किया। इससे पहले गुजरात उच्च न्यायालय ने केंद्र की हालत ‘दयनीय’ बताते हुए इसकी तुलना ‘कालकोठरी’ से की थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने वरिष्ठ पार्टी नेता परेश धनानी और कुछ पार्टी विधायकों के साथ अस्पताल का दौरा किया और यहां पर्याप्त संख्या में जांच नहीं होने पर राज्य सरकार की आलोचना की।

चावडा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन 1200 बिस्तरों वाले कोविड केंद्र के विशेष कार्याधिकारी एमएम प्रभाकर उनसे मिलने के लिए समय नहीं निकाल सके।
कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या अधिकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल के कहने पर उनसे नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि अन्य डॉक्टरों ने भी कोविड-19 मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी देने या विवादास्पद वेंटिलेटरों के बारे में बोलने से मना कर दिया जिन्हें राजकोट की कंपनी ज्योति सीएनसी ने बनाया है और जिनकी आपूर्ति सरकारी अस्पतालों में की गयी है।

इस बीच राज्य भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत वाला ने कहा कि कांग्रेस निराधार आरोप लगा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News