कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की पुलिसकर्मी से बदसलूकी, जवान का पकड़ा कॉलर... छुड़ाने में हो गई मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को तेलंगाना, तामिलनाडू, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान हैदराबाद में ED की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने का भी आरोप है। पुलिस कर्मी ने बड़ी कोशिश की अपना कॉलर छुड़वाने की लेकिन कांग्रेस नेता उसे काफी कस कर पकड़ा हुआ था। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों जैसे-तैसे रेणुका चौधरी के पंजे से पुलिस जवान की कॉलर छुड़ाया।

 

कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को जमकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जिससे आम लोगों को खासी परेशानी हुई। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार, सीएलपी नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में कांग्रेस भवन से पैदल मार्च कर राजभवन का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन बीच रास्ते में ही चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

 

बता दें कि नेशनल हेराल्ड में मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित कुछ सवालों पर ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। ED ने राहुल गांधी से सोमवार, मंगलवार और बुधवार लगातार तीन दिन तक पूछताछ की। राहुल गांधी से शुक्रवार को फिर से पूछताछ होगी लेकिन उससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने देशभर में जमकर बवाल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News