...तो ''गुरु'' गए! सिद्धू को अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं कांग्रेस हाईकमान, नेताओं ने सोनिया गांधी से कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी हलकों में हलचल मची हुई है लेकिन अब सिद्धू की इस पद से छुट्टी तय मानी जा रही है तथा आलाकमान का इस पद पर सांसद रवनीत बिट्टू या प्रदेश कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा के नाम पर मंथन जारी है तथा जल्द ही नए अध्यक्ष का ऐलान संभव है। पंजाब कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने आलाकमान को सिद्धू के बारे में फीडबैक दे दिया है तथा अब नेतृत्व सिद्धू को ज्यादा बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इन्हें बदलने का आग्रह किया है। कुछ पार्टी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि सिद्धू का पार्टी में इस पद पर बने रहना पार्टी हित में नहीं।

 

उधर ,सिद्धू ने आज एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह पंजाब तथा पंजाब के लोगों के मुद्दों की लड़ाई लड़ते रहेंगे चाहे उसके लिए पद तो क्या चीज है बड़ी से बड़ी कोई कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। सिद्धांतों से समझौता कतई नहीं। जिन मुद्दों के लिए वो लड़ाई लड़ते आए हैं उन्हीं के साथ समझौता देख सहन नहीं होता। वह पंजाब के हर मसले का हल चाहते हैं और जनता के लिए काम करना चाहते हैं। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सिद्धू से फोन पर बात की और मिल बैठकर मुद्दे हल करेंगे। उन्होंने दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की है जो सिद्धू से बात कर उन्हें अवगत कराएगी।

 

कमेटी में  परगट सिंह तथा राजा अमरिंदर वडिंग शामिल हैं। बता दें कि मंगलवार को सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनकी समर्थक तथा उनके राजनीतिक सलाहकार पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुलताना ,कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल, महासचिव योगेन्द्र डींगरा ने अपने पदों से रात इस्तीफा दे दिया। उनके करीबी परगट सिंह के भी इस्तीफे की चर्चा जोरों पर रही, हालांकि उन्होंने इससे इंकार कर दिया। पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस को अंदरुनी बगावत कहीं महंगी न पड़ जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News