कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी और संसदीय दल की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 12:37 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और पार्टी संसदीय दल की बैठकें शनिवार को होंगी जिनमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। कार्य समिति की बैठक अपराह्न 11 बजे होगी और शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। 

संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कल की बैठकों का कार्यक्रम इस प्रकार है। पूर्वाह्न 11 बजे होटल अशोक में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। उसके बाद दोपहर करीब एक बजे प्रेस वार्ता होगी। शाम 5:30 बजे संसद (संविधान सदन) के केंद्रीय कक्ष में सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा सदस्यों की कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी।’’

उन्होंने बताया कि होटल अशोक में विस्तारित सीडब्ल्यूसी और सीपीपी सदस्यों के लिए रात्रिभोज भी रखा गया है। कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News