Politics- गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर कांग्रेस-भाजपा में तू-तू...मैं-मैं

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में गर्भवती हथिनी को लेकर जहां देशभर में रोष है वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्योप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को भाजपा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो अब हथिनी की हत्या पर मौन क्यों हैं। वहीं अब कांग्रेस ने भाजपा पर केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खिलाने से हुई मौत की घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके लिए उसे बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि भाजपा के कई नेता, मंत्री और समर्थक केरल के पालक्कड़ जिले में हुई इस घटना को मलप्पुरम जिले की घटना के तौर पर प्रचारित-प्रसारित कर रहे हैं।

 

वेणुगोपाल के मुताबिक केरल के पालक्कड़ जिले में हथिनी का मारा जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर घटना है। इसकी देश और दुनिया में निंदा हुई है। वेणुगोपाल ने दावा किया कि भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस घटना के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। यह घटना पालक्कड़ जिले की है, लेकिन मंत्री और दक्षिणपंथी ट्रोल इसे मलप्पुरम जिले की घटना बता रहे हैं। वे सांप्रदायिक दुर्भावना से गलत सूचना फैला रहे हैं। गौरतलब है कि पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में पटाखे खिलाना और हत्या करना शामिल नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News