कांग्रेस ने महाराष्ट्र में कोयले की कमी, बिजली संकट के लिए केंद्र पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 09:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कम कोयला आपूर्ति के कारण राज्य में बिजली संकट पैदा हो गया है। पटोले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि केंद्रीय कोयला मंत्री ने राज्यों को कोयले का आयात करने को कहा है, लेकिन आयात से भारतीय जनता पार्टी के ‘कुछ उद्योगपति मित्रों' को ही फायदा होगा और बिजली महंगी हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्रीय कोयला मंत्री ने राज्यों को कोयले का आयात करने की सलाह दी है। हालांकि जब कोयले का आयात किया जाएगा तो इससे केवल भाजपा के कुछ उद्योगपति मित्रों को लाभ होगा और इससे बिजली और महंगी हो जाएगी तथा आम उपभोक्ताओं को इसका बोझ सहना पड़ेगा।''

कांग्रेस नेता कहा कि कोयला खदानों के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप झूठे पाये गये जो पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में लगाये गये थे। उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक सोच थी और वह ऊर्जा विभाग को सशक्त करने को तैयार थे, लेकिन मोदी सरकार में कोई नयी कोयला खदान सृजित नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि यह निजीकरण करने की चाल है।

मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के सवाल पर पटोले ने आरोप लगाया कि कुछ पार्टियां इस मुद्दे को उठाकर राजनीतिक रोटियां सेक रहीं हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘एक ही धर्म पर निशाना क्यों साधा जा रहा है, जबकि सभी धर्मों के उपासना स्थलों पर लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है? संविधान आपको किसी धर्म से नफरत करने की सीख नहीं देता।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News