कठुआ  में कोरोना पाजिटिव की अफवाह और दुकानों को बंद करवाने से मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:52 AM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : शहर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब शहर के वार्ड नं.-10 में कोरोना पाजिटव की अफवाह फैल गई। यह खबर पूरे शहर में आग की तरह तो फैली ही साथ ही पुलिस द्वारा रूटीन सख्ती के चलते दुकानों को बंद करवाने का सिलसिला शुरू कर दिया। जिससे लोग भी दहशत में आ गए। दरअसल शहर के एक इलाके से एक महिला को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि महिला के परिजन विदेश में रहते हैं और कुछ समय पहले वे यहां आए थे। इसी के चलते शहर में अफवाह फैल गई कि महिला पाजिटिव है। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

 

यही नहीं इसी बीच शहर में भी पुलिस ने दुकानों को बंद करवाना शुरू कर दिया। जिससे लोग दहशत में आ गए। बाद में जिला पुलिस प्रमुख ने भी ट्वीट करते हुए कठुआ को सेफ बताया और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.के. चौधरी ने बताया कि महिला के घर पर उसकी एक अन्य महिला परिजन करीब एक माह पहले आई थी और वो विदेश की थी। अब यहां की स्थानीय महिला को खांसी जुकाम की शिकायत हुई थी जिसके बाद उसे स्वास्थ्य जांच के लिए कठुआ अस्पताल लाया गया है। जिला में कोई पाजिटिव केस अभी तक नहीं है। 
----------------- 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News