कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ ठोस पहल की आवश्यकता है : केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 11:10 PM (IST)

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ  ठोस पहल की आवश्यकता पर सोमवार को जोर दिया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों को ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,"कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को नमन। कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ ठोस पहल की जरूरत है।"

 

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ  सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए। नियंत्रण रेखा पार कर आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News