तमिलनाडु में तीसरे रविवार भी लगा रहा पूर्ण लॉकडाउन, 30,000 तक पहुंचे रोजाना के कोरोना मामले

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दैनिक मामले 30,000 तक पहुंच गए हैं। तमिलनाडु में 22 जनवरी को चेन्नई में 6452, कोयंबटूर में 3886 और चेंगलपट्टू में एक ही दिन में 2377 मामले दर्ज किए गए है, वहीं 33 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के केस महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 416 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 320 मरीजों की रिपोर्ट कस्तूरबा अस्पताल की लैब से आई हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के नए केस आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News