कर्नाटक पर फिर लगी ब्रेक, 33 घंटे के कर्फ्यू ने लोगों को ​किया घर में कैद(Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्राण घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर कर्नाटक में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक यानी 33 घंटे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सभी विभाग को बिना किसी भय के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस को परास्त करने लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने और घरों में रहने की अपील की है।

PunjabKesari

कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निगलने की अनुमति नहीं होगी। कर्फ्यू के दौरान वाहन नहीं चलेंगे। इस वजह से के.एस.आर.टी.सी या बी.एम.टी.सी की सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी। 

PunjabKesari

यहां तक कि ऑटो-रिक्शा, ओल, उबर और निजी बसें भी अगले 33 घंटे तक नहीं चलेंगी।

PunjabKesari

 येदियुरप्पा ने लॉकडाउन को दोबारा लागू करने के बारे में कहा कि इसकी जरूरत नहीं हैं क्योंकि मुझे विश्वास है कि जनता सरकार के साथ सहयोग करेगी और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों से बाहर न निकले जैसे दिशा-निर्देशों का पालन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News