आम नागरिक भी सेना में तीन साल तक कर सकेंगे जॉब, टूर ऑफ ड्यूटी के प्रस्ताव पर विचार कर रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व की परिस्थितियों में एक प्रमुख बदलाव करते हुए, भारतीय सेना तीन साल के लिए 'टूर ऑफ ड्यूटी' के लिए आम नागरिकों को अपनी संस्था में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया, "एक प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है जिसके तहत आम नागरिकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल की टूर ड्यूटी की अनुमति दी जाएगी।"

PunjabKesari
इस समय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत युवाओं को 10 साल के आरंभिक कार्यकाल के लिए भर्ती करती है। सेना के एक प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा,‘सेना आम नागरिकों को तीन साल की अवधि के लिए बल में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।'

PunjabKesari
सेना प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षित करने के लिए अनेक प्रयास करती रहती है। सूत्रों ने बताया कि उक्त प्रस्ताव 13 लाख अधिकारियों और जवानों वाली थलसेना में सुधार के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की व्यापक रूपरेखा को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News