कर्नल रैंक के डॉक्टर भी कोरोना की जद में, कोलकाता के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना महामारी भारत में लगातार पैर पसार रही है। अब भारतीय सेना में एक और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में सेना के कमांड अस्पताल में एक कर्नल रैंक के डॉक्टर को COVID19 पॉजिटिव पाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए कर्नल रैंक के डॉक्टर हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में थे। फिलहाल डॉक्टर को क्वारनटीन किया गया है और जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। इसके अलावा उनके साथियों की भी जांच की जा रही है।

इससे पहले भी सेना से जुड़े कोरोना वायरस के केस सामने आ चुके हैं। सबसे पहले सेना में लद्दाख में एक जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। उसके पिता हाल ही में ईरान से लौटे थे और उनका सेम्पल पॉजिटिव निकला। जिसके बाद जवान को क्वारनटीन किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News