कश्मीर में मौसम ने बदले मिजाज, हल्की बारिश से हुआ ठंड का आगाज

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 11:44 PM (IST)


श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने से घाटी में गर्मी से राहत मिली है और सोमवार को पारा कई डिग्री तक लुढ़क गया। अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग के अफ्फारवत और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है जबकि रविवार रात से समूची कश्मीर घाटी में कई घंटे बारिश हुई है।

 

रविवार को श्रीनगर में पारा दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 24.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा जबकि रविवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया। बारिश से गर्मी की ऋतु खत्म हो गई है। इस बार गर्मी अधिक दिनों तक पड़ी और अक्टूबर की शुरुआत तक कई दिनों तक पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। 

 

मौसम विभाग के अधिकारी ने अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना जताई है तथा एक और पश्चिमी विक्षोभ 16 व 17 अक्टूबर को आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News