आम आदमी के लिए कार चलाना हुआ महंगा, पेट्रोल के बाद बढ़े  CNG के दाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 08:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: आम आदमी को बढ़ती महंगाई से राहत मिलती दिखई नहीं दे रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों  के बाद अब CNG के दामों में भी उछाल आया है। सीएनजी का खुदरा मूल्य 8 जुलाई से 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ा कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। 

आज फिर तेल के दाम, दिल्ली- मुंबई में पेट्रोल 100 के पार और डीजल के दामों में भी भारी उछाल
 

 इसके साथ ही पीएनजी की घरेलू कीमत 29.66 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी खुदरा मूल्य 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 हो गई है, जबकि पीएनजी की घरेलू कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है।

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू, दो आतंकियों के छिपे होने की खबर
 

बता दें कि वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। ऊर्जा विशेष ब्रेंट क्रूड की कीमत जल्द 80 से 85 तक पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं।  ऐसे में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों से आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News