CM उद्धव ठाकरे का केंद्र पर बड़ा आरोप, कहा- महाराष्ट्र के हिन्दुओं को बांटना चाहती है मोदी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को, भाजपा पर राज्य में हिन्दुओं को बांटने का आरोप लगाया। ठाकरे ने कोंकण और पश्चिमी तथा उत्तरी महाराष्ट्र से पार्टी के जिला अध्यक्षों को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए संबोधन में यह बयान दिया।

शिवसेना की ओर से साझा किये गए ठाकरे के भाषण के बिंदुओं के अनुसार, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र को “हिंदू-विरोधी” दर्शाना चाहती है जैसा कि उसने इससे पहले पश्चिम बंगाल और केरल के मामले में किया था। ठाकरे ने कहा, “हम हमेशा कहते हैं कि महाराष्ट्र दिशा दिखाता है।

अब महाराष्ट्र को फिर से दिशा दिखाना चाहिए… महाराष्ट्र में हिंदुओं और मराठियों तथा गैर मराठियों को बांटना भाजपा की साजिश है।” ठाकरे द्वारा पार्टी नेताओं को संबोधित करने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे ने पार्टी संगठन बनाने पर जोर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News