उत्तराखंड के CM ने कहा- राज्य में नहीं चलेगा भाई-भातीजवाद

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 06:01 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत मेें कहा कि राज्य में भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा। उन्होंने रामनगर-कंडी मार्ग पर नियमित यातायात शुरू कराने और गोवंश संरक्षण को प्राथमिकता बताया। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में सुशासन और पारदर्शिता का वादा करते कहा कि राज्य में भाई-भतीजावाद की संस्कृति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि गौवंश संरक्षण पर गंभीरता के साथ काम किया जाएगा। बतौर सीएम पहली प्रेस कांफ्रेंस में त्रिवेंद्र ने साफ कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसलों की गहन समीक्षा की जाएगी, जो फैसले राज्यहित के होंगे उन्हें बदला भी जाएगा।


उन्होंने अधिकारियों को तल्ख अंदाज में हिदायत दी कि वो अपने सरकारी फोन हमेशा ऑन रखें। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अफसर पर कार्रवाई की जाएगी, सिंडिकेट को खत्म किया जाएगा। उन्होंने रामनगर-कंडी रोड को जोडऩा प्राथमिकता बताया। कंडी मार्ग चालू होने से देहरादून से रामनगर की दूरी 3 किमी कम हो जाएगी। इससे देहरादून से कुमाऊं की ओर जाने के लिए यूपी की सीमा में भी दाखिल नहीं होना पड़ेगा। लंबे समय से इस रोड की मांग चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News