दिल्ली में वैक्सिनेशन को युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा, लोग टीका लगाने से ना डरें: केजरीवाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में महामारी कोराना ने फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। हालात पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई।  बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र दिल्ली में वैक्सिनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन लगाने से ना डरें। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा की दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अभी दिल्ली में संक्रमण की दर एक फीसदी से कम है, लेकिन कुछ दिनों से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

PunjabKesari

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि  दिल्ली में कल पॉजिटिविटी रेट 0.66% था, दिल्ली में पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी एक फीसदी से कम है। दिल्ली में स्थिति दूसरों शहरों की तुलना में नियंत्रण में है, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 19.32% है। राजधानी में बुधवार को 70 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 536 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में 654 मामले आए थे।

PunjabKesari

दिल्ली में बुधवार को  28,000 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। वहीं मंगलवार को 38,437 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 45-59 आयु वर्ग में 2,433 लोगों को तथा 13,609 बुजुर्गों को टीके की पहली खुराक दी गयी। उन्होंने कहा कि कुल 28,394 लोगों को टीका लगाया गया। 

PunjabKesari

अधिकारियों के अनुसार टीके के बाद मामूली प्रतिकूल प्रभाव का एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 30,575 लोगों को टीका लगाया गया था जबकि शनिवार को 39,853 लोगों को टीका लगाया गया। सोमवार को ऐसे लोगों की संख्या 39,742 थी। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 9,122 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News