कोरोना संकट के चलते सीएम केजरीवाल ने घर पर ही किया योग, कई नेताओं ने शेयर की  फोटो

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना वायरस के कारण देश में सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों में शामिल राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर योगासनों का अभ्यास किया और शहर के अन्य कई नेताओं ने छोटे समूहों में योगाभ्यास किया। कोरोना वायरस के खतरे के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल योग दिवस पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर योगाभ्यास नहीं कर सके। पिछले साल इंडिया गेट समेत विभिन्न मुख्य स्थानों पर लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर योगाभ्यास किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सुबह अपने आधिकारिक आवास पर योग किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई।

 

कोविड-19 के दृष्टिगत घर में रहकर अपने परिजनों के साथ योगाभ्यास करें। सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वस्थ तन और मन के निर्माण का संकल्प लें।’’ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत पार्टी के नेताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में योगाभ्यास किया और फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली में पार्टी प्रभारी श्याम जाजू, सांसदों रमेश बिधूड़ी एवं मनोज तिवारी, संगठन सचिव सिद्धार्थन और विधायक विजेंद्र गुप्ता समेत कई भाजपा नेताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में योग किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News