सीने में दर्द के बाद सीएम गहलोत की हुई एंजियोप्लास्टी, बोले-  मैं ठीक हूं , जल्द ही वापस आऊंगा

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई। देर रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह गहलोत सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे जहां उनकी जांच की गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हृदय संबंधी बीमारी है

PunjabKesari
मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। इससे पूर्व गहलोत ने भी ट्वीट के जरिये बताया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद से मुझे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही थी और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी सवाई मान सिंह अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जायेगी।’

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इसे (एंजियोप्लास्टी) सवाई मान सिंह अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं। गहलोत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते की स्वास्थ्य मंत्री डा़ रघु शर्मा, उनकी पत्नी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं उनकी पत्नी और अन्य नेता अस्पताल पहुंच गये और  गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News