CM महबूबा के एडवाइजर कश्मीर के इस मंदिर में पहुंचे, जानिए क्या है खास

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 03:26 PM (IST)

श्रीनगर: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के सलाहकार अमिताभ मट्टू ने आज श्री खीर भवानी मन्दिर जाकर राज्य की सुख-शांति हेतु प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोग आपसी भाईचारे की मिसाल हैं और पूरे विश्व में कश्मीरियत इस बात के लि जानी जाती है। वो दिन दूर नहीं जब पंडित और मुस्लमान एक बार फिर घाटी में साथ-साथ रहेंगे, जैसे कि वो रहते आए हैं। उन्होंने माता खीर भवानी के मन्दिर जाकर जम्मू कश्मीर में फिर से खुशहाली और संपदा लौटाने की प्रार्थना की और मात्था टेका।


खीरभवानी मन्दिर
श्रीनगर से करीब 27 किलोमीटर दूर गांव तुलमुला में मां रंग्या देवी का मन्दिर है, जिसे खीरभवानी के नाम से जाना जाता है। यह मन्दिर एक पवित्र जलाश्य के ऊपर बना है। इसे खीर भवानी के नाम से जाना जाता है। श्रद्धालु यहां जलाश्य में दूध और खीर अर्पित करते हैं।


मेला खीर भवानी
हर वर्ष मई/जून में खीरभवानी मेला आयोजित होता है। यह मेला पूर्णमाशी के आठवें दिन आयोजित होता है। ऐसी धारना है कि मां की कृपा से जलाश्य का रंग बदलता है जो विभिन्न मान्यताओं का आधार है। अगर जलाश्य का रंग काला हो जाए तो वो किसी बड़ी आपदा की निशानी माना जाता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News