पुंछ में 13 घंटों के भीतर दूसरी बार फटा बादल, घरों में घुसा पानी, सड़क बही और फसलें तबाह

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 05:44 PM (IST)

पुंछ( धनुज शर्मा ): शनिवार को जिले में  13 घंटों के भीतर दूसरी बार बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मंडी तहसील के गांव सेढ़ी खवाजा और हुरमी ढक्की जैसे गांवों में कई मकान,  दुकानें, मदरसे, घराट, सड़कें और झूले पुल क्षतिग्रस्त हो गये। इतना ही नहीं सड़क पर मौेजूद कई दुकानों एंव घरों में नाले का पानी एंव कीचड़ जमा हो गया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिपलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।

PunjabKesari
  हाड़ीबुडडा नाले में आई बाढ़ से जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें सुरक्षित आश्रय देने और रलीफ देने की बात भी प्रशासन ने की है। पीड़ितों का कहना है कि अचानक आई बाढ़ में उनके मकान बह गए और बड़ी मश्क्कत से बाल-बच्चों और मवेशियों को बचाया गया। दूसरी बार एक ओर क्षेत्र में बादल फटने के कारण लोगों में दहशत का माहौल भी व्याप्त है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का जायजा लिया गया नुकसान का आकलन किया जा रहा है ओर जिनका नुकसान हुआ है उन्हे हर सहायता प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है ।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News