बंद : कर्नाटक सरकार ने कहा, गरीबों को मुफ्त खाना दिया जाएगा।

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 05:55 PM (IST)

बेंगलुरु: प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये कई जिलों में लागू बंदी के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा कि अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर निर्भर रहने वाले गरीबों को इंदिरा कैंटीन के जरिये मुफ्त खाना दिया जाएगा। राज्य प्रायोजित रियायती दर वाली ‘इंदिरा कैंटीन’ से फिलहाल 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपए में भोजन मिलता है। 

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा गरीबों के हितों में, मुफ्त में खाना दिए जाने का फैसला लिया गया है। इंदिरा कैंटीन के जरिये गरीबों को दिन भर भोजन मिलेगा। प्रदेश के जिन नौ जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं वहां कर्नाटक सरकार ने पहले ही 31 मार्च तक सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। ये जिले हैं: बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, मेंगलुरु, मैसुरु, कलबुर्गी, धारवाड, चिक्कबल्लापुरा, कोडागु और बेलगावी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News