हैदरपुरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को ''क्लीन चिट'' देने वाली एसआईटी की रिपोर्ट गलत: अब्दुल्ला

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 08:24 PM (IST)


श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हैदरपुरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा दी गई 'क्लीन चिट' को बृहस्पतिवार को गलत करार दिया और घटना की न्यायिक जांच की मांग की। 

 

अब्दुल्ला ने यहां टैगोर हॉल में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा," पुलिस की रिपोर्ट गलत है। पुलिस ने खुद को बचाने के लिए ऐसा किया है। पुलिस ने उन्हें मार डाला था और इसमें कोई संदेह नहीं है।"

उन्होंने कहा कि हैदरपुरा मुठभेड़ की सच्चाई सामने लाने के लिए न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की जानी चाहिए। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पुलिस को इस तरह से काम नहीं करना चाहिए जिससे वे लोगों के दिलों में दर्द पैदा करें।"

 

श्रीनगर के हैदरपुरा में मुठभेड़ में तीन लोग मारे गये थे।

 

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के मसौदे के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने रिपोर्ट पर जवाब तैयार किया है और वह इसे जल्द ही सौंपेगी। श्रीनगर से सांसद ने कहा, "हमने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर जवाब तैयार किया है, जिसे आयोग को सौंपा जाएगा। इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News