श्रीनगर में मुठभेड़ स्थल के पास झड़पें , मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 08:02 PM (IST)

श्रीनगर :  शहर के करणनगर इलाके में सी.आर.पी.एफ. कैंप पर हमले के बाद मुठभेड़ के दौरान लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया। पत्थरबाजों को खदेडने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया। इससे पहले मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के इलाके के लोग सडक़ों पर उतर आए और आजादी समर्थक और भारत विरोधी नारेबाजी करते हुए मुठभेड़ स्थल की ओर मार्च करने लगे। सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल करके उनको खदेड दिया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थराव शुरु कर दिया। हालांकि, दोनो पक्षों के बीच झड़पों में किसी भी तरह के हताहत की सूचना नही मिली। 

शहर के करणनगर इलाके में सी.आर.पी.एफ. कैंप पर आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों से निर्देशों के बाद श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि करणनगर हमले के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया गया। 


पिछले एक साल में हुए आतंकी हमले

9 जनवरी- जम्मू के अखनूर में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के कैंप पर हमला, 3 मजदूर मारे गए। 

13 जनवरी- बीएसएफ ने सांबा सैक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया। 1 आतंकी मारा गए

 17 जनवरी-अनंतनाग में विशेष सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ 3 आतंकी मारे गए। 

4 फरवरी- सेना और पुलिस ने सोपोर में बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया। 2 आतंकी मारे गए। 

12 फरवरी- कुलगाम में हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए, 2 नागरिक और सैनिक भी शहीद। 

23 फरवरी- शोपियां जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोला, मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, 1 महिला नागरिक की मौत। 

15 मार्च- कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़, 3 लश्कर आतंकी ढेर, 1 नाबालिग लडक़ी ने भी गंवाई जान।

26 मार्च- पुलवामा के अवंतिपुरा में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए। 

2 अप्रैल- श्रीनगर के नौहट्टा में ग्रेनेड हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद, 14 अन्य लोग घायल।

3 अप्रैल - श्रीनगर के करीब पंथा चौक पर सीआरपीएफ  के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीदए 5 घायल। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News