''आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस'' पर CJI बोबड़े, बोले-इस पर गंभीर अध्ययन जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश के नए चीफ जस्टिस (CJI) शरद अरविंद बोबड़े ने गुरुवार को न्यायिक क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर आगाह किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि कानून के क्षेत्र में एआई के भविष्य को लेकर गंभीर अध्ययन  होना चाहिए। खासतौर से हमें यह देखना होगा कि न्यायिक फैसले लेने में यह कैसे मददगार हो सकता है। मगर यह भी ध्यान रखना होगा कि यह उसका विकल्प न बन जाए।
PunjabKesari
सीजेआई ने कहा कि देश के नागरिकों में सूचना व तकनीक का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। ऐसे में हमें भी न्यायिक फैसलों में आईटी और इससे जुड़ी सेवाओं की मदद लेने पर फोकस करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News