शिंदे सरकार की एक अपील...और सुबह 11 बजे राष्ट्रगान के लिए एकजुट हुई महाराष्‍ट्र की जनता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागरिकों ने एकनाथ शिंदे सरकार की अपील पर बुधवार को सरकारी तथा निजी संस्थानों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। महाराष्ट्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाने की अपील की थी। राज्य सरकार ने लोगों से बुधवार को सुबह 11 बजे से 11 बजकर एक मिनट के बीच राष्ट्रगान गाने की अपील की थी।

 

राज्य सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के लिए इसमें भाग लेना अनिवार्य था जबकि नागरिकों से भी इसमें भाग लेने की अपील की गई। सरकार की अपील पर सुबह 11 बजे राज्यभर के स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी कार्यालयों तथा अन्य प्रतिष्ठानों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। मानसून सत्र की शुरुआत होने पर राज्य विधानसभा परिसर में भी राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के बाद लोगों ने ‘भारत माता की जय' और ‘वंदे मातरम' के नारे लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News