दिल्ली सरकार को बड़ा फैसला, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, मेट्रो और बसों से हटाई पाब

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 12:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली सरकार ने सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा, राजधानी में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो और बसों का संचालन हो सकेगा। इससे पहले मेट्रो और बसों का 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन हो रहा था। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बयान जारी कर बताया कि अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकते हैं। 

डीडीएम ने अपने आदेश में कहा है कि 26 जुलाई सुबह 5 बजे से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ दिल्ली में मेट्रो और बसों को 100% क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी। आदेश में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

बता दें कि राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत हुई। 69 कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14, 35,778 हो चुकी हैं। फिलहाल राजधानी में 573 एक्टिव केस हैं। इनमें 14,10,164 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, अब तक 25,041लोगों की मौत हो चुकी है। 

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 2.3 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है, जबकि 72.7 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 23.4 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 1.6 प्रतिशत रह गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News