भारत आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, PM मोदी से करेंगे अनौपचारिक शिखर वार्ता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्तूबर को भारत आएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि ये शिखर वार्ता दोनों नेताओं को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के व्यापक मुद्दों पर बातचीत जारी रखने का अवसर प्रदान करेगी।

 

मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' के प्रमुख शी जिनपिंग अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए 11-12 अक्तूबर 2019 को चेन्नई में होंगे। शिखर वार्ता चेन्नई के समीप प्राचीन तटीय शहर मामल्लापुरम में होगी। मंत्रालय ने कहा कि शिखर वार्ता के दौरान दोनों देश भारत-चीन विकास साझेदारी को गहरा करने पर विचार-विमर्श करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News