घुसपैठ के आरोपों को चीन ने किया खारिज, कहा- हमारे सैनिको ने LAC नहीं की पार

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख इलाके में पैंगोंग झील के पास एक बार फिर भारत चीन आमने सामने आ गए हैं। यहां चीनी सैनिकों ने पैंगांग झील के दक्षिणी किनारे पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे हमारी सेना ने नाकाम कर दिया। हालांकि चीन ने अपने ऊपर लगे घुसपैठ के आरोपों को खारिज कर दिया है। 


चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से घुसपैठ की बात मानने से इनकार करते हुए कहा कि हमने एलएसी पार नहीं की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजिन ने कहा कि चीन के सैनिक हमेशा से कड़ाई से वास्‍तविक नियंत्रण रेखा का पालन करते हैं। वे कभी एलएसी को पार नहीं करते हैं। दोनों ही तरफ की सेनाएं वहां की स्थिति को लेकर बातचीत कर रही हैं। 


लिजिन ने कहा कि दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्‍य माध्‍यमों से संपर्क में हैं। अगर कोई बातचीत हो रही है तो उसके बारे में हम समय पर जानकारी साझा करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में यथास्थिति बदलने के चीन की पीएलए के उकसावे वाले सैन्य अभियान को विफल कर दिया है। चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये बनी पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News