चीन की नई चाल- तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 02:54 PM (IST)

बीजिंगः दुनिया पर कब्जे की चाहत रखने वाला देश अपनी महत्वकांशाओं को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।अपनी इसी मंशा को पूरा करने के लिए ड्रैगन ने नई चाल चली है।  चीन ने तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर गनबाला रडार स्टेशन पर एक 5जी सिग्नल बेस खोला है। यह मानव की उपस्थिति में संचालित रडार स्टेशन है। चीन की सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई।

 

यह रडार स्टेशन 5,374 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पर्वत तिब्बत की नागरजे काउंटी में स्थित है, जो भारत और भूटान की सीमाओं के पास है। वेबसाइट ने कहा कि पिछले साल के अंत में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों को मोबाइल नेटवर्क मिलने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए गनबाला में 5जी स्टेशन का निर्माण असैन्य कंपनियों के सहयोग से शुरू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News