पैंगोंग पुल निर्माण को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, डर हैं कहीं पीएम उद्घाटन करने न पहुंच जाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 07:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन द्वारा एक पुल का निर्माण किए जाने का बुधवार को दावा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कहीं वह इस पुल का उद्घाटन करने न पहुंच जाएं।' उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी' को लेकर भी सवाल किया और कहा कि इससे चीन की सेना का हौंसला बढ़ रहा है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। प्रधानमंत्री की चुप्पी से पीएलए के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है, कहीं प्रधानमंत्री इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुंच जाएं।'' राहुल गांधी ने उपग्रह से कथित तौर पर ली गईं इस पुल की तस्वीरें भी साझा कीं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News