59 ऐप्स पर भारत के बैन के पीछे चीन का 2017 का खतरनाक कानून!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क  (मनीष शर्मा): भारत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है। बैन होने वाले अन्य चीनी ऐप्स में यूसी ब्राउज़र, फैशन वेंडर शाइन, कैम स्कैनर, शेयर इट और बाइडु मैप्स जैसे प्रसिद्ध ऐप्स भी हैं।भारत सरकार के मुताबिक, इन चीनी ऐप्स से देश की सम्प्रुभता, अखंडता और कानून व्यवस्था को खतरा था। यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा।

 

यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए एक सोचा समझा कदम है। दरअसल जुलाई 2017 में चीन की सरकार ने नेशनल इंटेलिजेंस लॉ पास किया। इस के तहत सरकार के खुफिया कार्यों में चीन के लोगों और संस्थाओं के सहयोग को अनिवार्य कर दिया गया है।  इस कानून के आर्टिकल 7 के मुताबिक, सभी संगठन एवं नागरिक राष्ट्रीय खुफिया कार्य का समर्थन करेंगे और इसमें सहयोग करेंगे। आर्टिकल 9 कहता है कि चीनी सरकार उन लोगों और संस्थाओं को सम्मान और ईनाम देगी जो चीन के ख़ुफ़िया कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। तब से चीनी फ़ोन, चीनी ऐप्स और अन्य चीनी वस्तुओं के ज़रिये ये कंपनियां दूसरे देशों की नागरिक की निजी जानकारियां चीनी सरकार तक पहुंचा रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News