कोरोना वायरस: भारत में 86 फीसदी मौतों में ये एक बात है बिल्कुल कॉमन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने इनदिनों भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। देश में कोरोना वायरस (Covi22-19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 5194 पर पहुंच गई है और संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मरीजो से संबंधित कुछ चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं।

दरअसल कोरोना को लेकर जो आंकड़ों सामने आए हैं उनमें एक बात कॉमन देखी जा रही है अब तक 86 फीसदी मौत के मामलों में लोगों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियां थीं। इस महामारी से मरने वालों में 30 फीसदी लोग 40-60 आयु वर्ग वाले थे और सिर्फ 7 फीसदी लोग 40 साल से कम वाले थे। इससे एक बात पूरी तरह से साफ होती है कि भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौत विदेशी आंकड़ों की ही तरह है, जहां 60-80 आयु वर्ग के लोगों की अधिकतम मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही भारत में अबतक कोरोना की चपेट में आने वाले 76 फीसदी लोग पुरुष हैं और मरने वालों में भी 73 फीसदी लोग पुरुष ही हैं।

दुनिया में कोरोना से 82119 मौतें व 1430141 संक्रमित
आपको बता दे कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 14,30,141 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 82,119 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं। इस बीच खबर है कि चीन में कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान शहर में 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News