कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बीच लावारिस जानवरों के लिए मसीहा बने ये युवा, रोज खिलाते हैं खाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 5194 पर पहुंच गई है और संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। कोरोना (Corona) को लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) में इंसान तो इंसान, बेजुबान जानवरों को भी पेट भरने में परेशानी हो रही है, लेकिन मेदिनीनगर में कुछ युवा ऐसे हैं जो इन जानवरों के लिए मसीहा बने हुए हैं। 

संस्था से जुड़े युवक-युवतियां सुबह-सुबह घर-घर जाकर लोगों से रोटी, चावल, बिस्किट आदि लेकर इकट्ठा करते हैं. फिर शहर में घूम-घूम कर आवारा जानवरों, कुत्ता, गाय, बैल को खाना देते हैं। जिस दिन खाना कम पड़ता है, उस दिन अपने पैसे खर्च कर जानवरों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। खिचड़ी, बिस्किट, रोटी और गुड़ जानवरों को खाने में दिया जाता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News