LAC तनावः चुमार में चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना को देख उल्टे पांव भागे चीनी सैनिक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 06:15 AM (IST)

नई दिल्लीः लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों से खबर मिल रही है कि चीन ने चुमार क्षेत्र में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की। सूत्रों ने बताया कि एलएसी पर आज फिर चीन ने घुसपैठ की। भारतीय जवानों को देख चीनी सेना उल्टे पांव भाग गई। बताया जा रहा है कि चीन की 7-8 बख्तरबंद गाड़ियां भारतीय सीमा की ओर बढ़ी लेकिन भारतीय सेना को देखकर उल्टे पांव भाग खड़ी हुईं।


सूत्रों ने बताया कि एलएसी पर भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। पूरे एलएसी पर सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है। एलएसी पर चीन को जवाब देने के लिए बड़ी संख्या में सेना की तैनाती की गई है। बता दें कि चीन ने समझौते के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताते चलें कि 29/30 अगस्त की रात को भारत और चीनी सैनिकों के बीच फिर हिंसक झड़प हुई। भारत ने फिंगर 8 पर अपना कब्जा जमा लिया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News