चिदंबरम ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 11:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी के चार साल पूरा होने की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि अगर उसके इस फैसले ने कालाधन एवं भ्रष्टाचार के ‘दानवों' को खत्म कर दिया तो फिर कई राज्यों में भाजपा ने ‘विधायकों को खरीदने' के लिए करोड़ों रुपए खर्च कैसे किए। 
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जिस दिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुराइयों को समाप्त करने का आह्वान किया, उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी दिवस मनाया! प्रधानमंत्री के मुताबिक, नोटबंदी ने भ्रष्टाचार और काले धन के दानवों को मार दिया। फिर कई राज्यों में विधायकों को खरीदने में भाजपा ने करोड़ों रुपए खर्च कैसे किए?'' 

उन्होंने यह सवाल भी किया गया कि यदि भ्रष्टाचार के दानव को मार दिया गया है तो क्या 8 नवंबर, 2016 के बाद भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं हुआ? पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया, ‘‘मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि नोटबंदी के बाद कुल जितनी रकम जमा हुई, उसमें से 16.2 फीसदी गैर-लाभकारी और गैर-कॉरपोरेट संस्थाओं (कर चोरी करने वाली) ने जमा की। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि काले धन के रूप में कितनी राशि जब्त की गई? हम जवाब जानते हैं - शून्य।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News