Covid-19 के नमूने लेने चंडीगढ़ जा रहे चीता हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली में आपात लैंडिंग

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायु सेना (IAF) के चीता हेलीकॉप्टर की गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी रिंग रोड पर आपात लैंडिंग हुई। IAF के प्रवक्ता विंग कमांडर इन्द्रनील नंदी के अनुसार हेलीकॉप्टर उस समय हिंडन हवाई अड्डे की ओर लौट रहा था। प्रवक्ता बताया कि हेलीकॉप्टर कोविड-19 के नमूनों को लाने के लिए हिंडन से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। हिंडन से लगभग तीन नाॅटिकल माइल (एनएम) पर हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आई जिसके बाद दिल्ली के बाहरी रिंग रोड राजमार्ग पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया। साथ ही उन्होने बताया कि इस दौरान किसी जान-माल की हानि नहीं हुई है।

 

हेलीकाॅप्टर में आई खराबी को ठीक करने के लिए रिकवरी विमान हिंडन से भेजा गया। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर की खासियत है कि यह अपनी डिजाइन की वजह से रडार आसानी से पकड़ नहीं पाता है। करीब पौने तीन घंटे तक उड़ान भरने वाला ये अटैक हेलीकॉप्टर दुश्मन पर जब टूट पड़ता है तो उसकी शामत आ जाती है। इससे दुश्मन के आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से टैंक तक तबाह किए जा सकते हैं। इससे पहले फरवरी में चीता हेलीकॉप्टर जम्मू के रियासी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन दोनों पायलट हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकल आये थे। उस समय इस हेलीकॉप्टर ने ऊधमपुर से उड़ान भरी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News