जैश-ए-मोहम्मद के छह सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 12:34 PM (IST)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के छह कट्टर भूमिगत कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जेईएम के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद इन छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इनमें एक पाकिस्तानी अब्दुल रहमान भी शामिल है । अधिकारी ने कहा कि जम्मू पुलिस ने कथित 'धन एवं तकनीक हस्तांतरण मामले' में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष आरोप पत्र दायर कर दिया है।

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ आर एस पुरा में थाने में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी, युवाओं को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने के लिये प्रेरित करते थे। उन्होंने कहा, 'मामले की जांच चल रही है। जल्द ही पूरक चालान पेश किया जाएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News