चारधाम यात्रा: अब तक 65 तीर्थयात्रियों की मौत, केदारनाथ में सबसे ज्यादा लोगों की गई जान

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 10:25 AM (IST)

नेेशनल डेस्क: उत्तराखंड स्थित पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल चारधाम की यात्रा में इस बार श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे हैं। कोरोना के दौरान चार धाम यात्रा बंद दो साल तक बंद रही थी लेकिन इस साल यात्रा निर्धारित समय पर शुरू हुई तो हिंदू धर्म के लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

 

63 श्रद्धालुओं की मौत
चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 63 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं की मौत के सबसे अधिक मामले केदारनाथ यात्रा के दौरान दर्ज किए गए हैं। कुल 65 में से 30 मौतें सिर्फ केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई हैं। यमुनोत्री में 19, बद्रीनाथ में 12 और गंगोत्री में 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। चारधाम यात्रा के दौरान हुई तीर्थयात्रियों की मौत के पीछे सबसे बड़ी वजह दिल का दौरा पड़ने को बताया जा रहा है।

 

अब तक 12 लाख भक्त कर चुके हैं दर्शन
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में सोमवार शाम तक कुल 12 लाख 1518 (12,01,518) भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किए हैं। बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि आठ मई से 22 मई शाम तक कुल 2,81,584 और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 22 मई शाम तक 2,98,234 भक्तों ने दर्शन किए हैं। इस तरह कुल 5,79,818 भक्त यहां दर्शन कर चुके हैं।

 

दूसरी ओर, उत्तरकाशी जनपदान्तर्गत, स्थित गंगोत्री मन्दिर समिति के प्रतिनिधि के अनुसार, 3 मई को कपाट खुलने के बाद सोमवार शाम चार बजे तक कुल 1,82,677 और इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से आज शाम तक 1,32,870 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए हैं। इस तरह इन दोनों धामों पर अभी तक कुल 3,20,947 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इस तरह चारों धामों में कुल 12,01,518 ने दर्शन किए हैं। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिरों के आंकड़े नेटवर्क न होने के कारण लगभग एक दिन बाद उपलब्ध हो पाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News