चामलिंग ने सिक्किम में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:14 PM (IST)

गंगटोकः सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है और उन्होंने यहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। सिक्किम में जल्द ही उपचुनाव होने हैं।

चामलिंग ने यहां पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सरकार के तहत कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ‘‘चरमरा गई'' है।

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सुप्रीमो चामलिंग ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं है जहां सत्तारूढ़ पार्टी ने खासतौर से पोकलोक-कामरंग विधानसभा में अपने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की।'' इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News