नहीं बाज रहा पाकिस्तान, पुंछ में फिर तोड़ा सीजफायर

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 12:58 PM (IST)


जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित चार सेक्टरों के सीमावर्ती इलाकों और चौकियों पर भारी गोलीबारी और गोलाबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित इलाकों और चौकियों पर मोर्टार दागकर और भारी गोलीबारी करके उनको निशाना बनाया है, जिसके कारण उन इलाकों में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने रात भर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अग्रिम इलाकों और सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गोलीबारी की।एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "सुबह लगभग नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और क़स्बा सेक्टरों और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी करके अकारण संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन शुरू किया।" पाकिस्तानी सैनिकों ने इस महीने में अब तक २४ बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News