क्रिप्टो एक्सचेंज का सीईओ 2 अरब डालर ले कर फरार

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 11:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: तुर्की में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज का सीईओ निवेशकों के 2 अरब डालकर ले कर गायब हो गया है। एक्सचेंज के साथ हजारों निवेशक जुड़े हुए हैं और इन्हें आशंका है कि उनकी क्रिप्टो करंसी चुरा ली गई है। तुर्की की स्थनीय मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों में लिखा गया है कि तुर्की की क्रिप्टो एक्सचेंज को चलाने वाली कंपनी थोडेक्स का सीईओ फारुख फेथ ओजर निवेशकों के 2 अरब डालर ले कर अर्बनिया फरार हो गया है।

थोडेक्स के साथ 4  लाख निवेशक जुड़े हैं और इनमें से 3 लाख 90 हजार सक्रिय निवेशक हैं। कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशत सूचना में लिखा गया है कि एक्सचेंज अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है और ऐसा कंपनी के खाते के साथ आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News