''Monkeypox के लक्षण वाले मरीजों को क्वारंटीन में रखें'', केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे अस्पतालों को इस रोग के लक्षण वाले उन मरीजों पर नजर रखने का निर्देश दें जो हाल में मंकीपॉक्स से संक्रमित देशों की यात्रा कर चुके हैं। ऐसे मरीजों को आइसोलेट केंद्रों में रखने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार, अब तक केवल एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण होने पर आइसोलेशन में रखा गया है जिसने कनाडा की यात्रा की थी।

 

उक्त यात्री के नमूने की पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। यात्री किस हवाई अड्डे पर पहुंचा था इसका खुलासा नहीं किया गया है। ब्रिटेन, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, कनाडा और अमेरिका से मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News