आम आदमी को झटका, केंद्र सरकार ने बढ़ाए पेेट्रोल-डीजल के दाम

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरवाट के चलते क्रूड पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क से होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने पैट्रोल की कीमतों पर 10 रुपए और डीजल की कीमतों पर 13 रुपए प्रति लीटर एक्साइज दर बढ़ा दी है। हालांकि बढ़ी हुई दरों से जनता पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा और देश में पैट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत रहेंगी।
PunjabKesari
मार्च महीने में इंडियर क्रूड बास्कट की कीमत 33.36 डालर प्रति बैरल थी जो अप्रैल में कम होकर औसतन 19.90 डालर प्रति बैरल रह गई। कच्चे तेल की कीमतों में इतनी भारी गिरावट के चलते केंद्र सरकार को आयात शुल्क से होने वाले राजस्व का नुक्सान हो रहा था इसी नुक्सान की भरपाई के लिए पैट्रोल-डीजल पर एक्साइज की दर बढ़ा दी गई है।
PunjabKesari
वहीं, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी को लेकर सफाई दी है कि इसकी भरपाई तेल कंपनियों से की जाएगी। इसका आम आदमी पर कोई असर नहीं होगा। बता दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News