केंद्र कर्मचारियों के लिए आने वाली है छुट्टियों की बहार

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए छुट्टियों को लेकर राहत की खबर है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को अगले साल 2018 में सरकारी छुट्टियों के मामले में पिछले साल के मुकाबले काफी राहत मिलेगी। इसकी बड़ी वजह यह है कि उन्हें केन्द्र सरकार के गजट में निर्धारित पूरी 17 छुट्टियों का लाभ मिलेगा। पिछले वर्ष इत्तेफाक से हुआ यह था कि इनमें से 6 छुट्टियां शनिवार व रविवार को पड़ने की वजह से केन्द्र सरकार के स्टाफ को मात्र 11 छुट्टियों का ही लाभ मिल पाया था। केन्द्र सरकार के कर्मचारी जो राज्यों में तैनात होते हैं उन्हें विभिन्न प्रदेशों के अधीन आने वाले 3 स्थानीय त्यौहारों के आधार पर ही छुट्टियों की मोहलत होती है।

इन 3 छुट्टियों का निर्धारण राज्य कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्थानीय सरकारें करती हैं। जाहिर है कि ये सारे अवकाश उन्हें मिलने वाले अर्जित वार्षिक, आकस्मिक व मैडीकल छुट्टियों के अलावा होते हैं। संयोग है कि अगले साल मात्र एक ही केन्द्र सरकार की छुट्टी (ईद-उल-फितर संभवत: 16 जून, 2018) शनिवार को पड़ रही है। केन्द्रीय कर्मचारी आम तौर पर इस बात पर खुशी मनाते हैं कि यदि कोई त्यौहार या सरकारी छुट्टी शुक्रवार अथवा सोमवार को पड़ती है तो इसका लाभ उठाने के लिए वे इसलिए तत्पर रहते हैं कि उन्हें एक साथ 3 से 4 दिन का लगातार अवकाश मिल जाता है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इस बार खासियत यह है कि उनकी बाकी दिनों के अलावा 4 छुट्टियां शुक्रवार को और 2 सोमवार को पड़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News