केन्द्र जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल करे : बुखारी

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 02:29 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में प्रशासन का मौजूदा स्वरूप लोगों की आशाओं पर खरा नहीं उतरा है,यह दावा करते हुए अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने केन्द्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू करने की बृस्पतिवार को पूरजोर वकालत की।

 

जम्मू लीगल सेल के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम राठौड़ द्वारा विभिन्न वकीलों के पार्टी में शामिल होने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बुखारी ने उक्त बात कही।

 

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है। आशाहीनता की इस स्थिति में भारत सरकार जितनी जल्दी संभव हो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवा कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू करे।"

 

उन्होंने कहा कि निर्वाचित सरकार नहीं होने के कारण पिछले तीन साल में लोगों को दिक्कतें आयी हैं और सरकार का मौजूदा स्वरूप लोगों की आशाओं पर खरा उतरने में असफल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News