COVID-19: केंद्र ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना की अवधि को 180 दिनों के लिए बढ़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड-19 संबंधित ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना को मंगलवार से 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और अब तक 1,905 दावों का निपटारा किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड के मरीजों की देखभाल के लिए जिन स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है उनके आश्रितों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इस नीति को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) की 30 मार्च 2020 को शुरुआत होने से लेकर अब तक 1,905 ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों के दावों का निपटारा किया जा चुका है जिनकी कोविड ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।

पीएमजीकेपी का उद्देश्य 22.12 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का व्यापक निजी दुर्घटना कवच प्रदान करना था जिनमें ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी और निजी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जो कोविड के मरीजों के संपर्क में हों।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News