यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र ने चलाया ‘ऑपरेशन गंगा’, अब तक इतने लोगों की हो चुके हैं स्वदेश वापसी

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 10:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के ‘आपरेशन गंगा' अभियान के पहले चरण के तहत रोमानिया से 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान भारत पहुंची । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘ वापसी पर स्वागत है। अपरेशन गंगा का पहला चरण।'' जयशंकर ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट साझा किया जिसके साथ गोयल को विमान में छात्रों के साथ दिखाया गया है। गोयल ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मातृभूमि वापस आने पर स्वागत है। यूक्रेन से सुरक्षित निकाल कर लाये गए भारतीयों के मुस्कराते चेहरों को मुम्बई हवाई अड्डे पर देखकर प्रसन्न हूं।''


मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अथक कार्य कर रही है।'' इससे पहले सुबह, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारतीय को लाने का कार्य प्रगति पर है और वे स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने का कार्य प्रगति पर है तथा हमारी टीम 24 घंटे जमीन पर काम कर रही है । उन्होंने कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं।''

जयशंकर ने ट्वीट कर सहयोग देने के लिये रोमानिया के विदेश मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस पर रोमानिया के विदेश मंत्री बोगदान एउरेस्कू ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘सहयोगी और मित्र इसलिये होते हैं..रोमानिया ।'' वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल की शनिवार को बैठक हुई जिसमें समझा जाता है कि मंत्रिमंडल सदस्यों को यूक्रेन की स्थिति तथा युद्धग्रस्त देश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के प्रयासों की जानकारी दी गई।

रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने शांति बहाली के प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने को लेकर भारत की प्रतिबद्धता जताई। इस बीच, रूसी सेना के यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य अहम शहरों की ओर बढ़ने के बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को वहां फंसे अपने नागरिकों से हर वक्त अत्यधिक सावधानी बरतने और देश से बाहर निकलने के लिए उसके अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना किसी भी सीमा चौकी की ओर न बढ़ने को कहा है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि यूक्रेन में करीब 20,000 भारतीय रहते हैं और उनमें से करीब 4,000 पिछले कुछ दिनों में भारत लौटे हैं। ऐसे में समझा जाता है कि छात्रों सहित अभी भी वहां करीब 16 हजार भारतीय हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News