10वीं के रिजल्‍ट को लेकर सीबीएसई ने लिया फैसला, इस दिन होगी घोषणा

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 07:34 AM (IST)

नयी दिल्ली:  सीबीएसई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून तक जारी करेगी, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने इससे पहले शनिवार को रद्द परीक्षाओं के लिए अंक निर्धारित करने की नीति घोषित की थी।


यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी। उन्होंने कहा कि स्कूल आठ सदस्यीय परिणाम समितियों का गठन पांच मई तक करेंगे। हर स्कूल के अंक वितरण के प्रावधान के साथ ही संबंधित दस्तावेजों को 10 मई तक अंतिम रूप दिया जाएगा।’’


भारद्वाज ने कहा कि जो उम्मीदवार वर्ष भर पर्याप्त टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं उनके लिए स्कूल 15 मई तक ऑनलाइन या टेलीफोन पर आकलन करेंगे और उन्हें 25 मई तक परिणाम को अंतिम रूप देना होगा। नियंत्रक ने कहा कि सीबीएसई को 11 जून तक अंक सौंपे जाने हैं और 20 जून तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News