साइबर क्राइम को लेकर सीबीआई का ''ऑपरेशन चक्र'', दिल्ली, पंजाब समेत 105 जगहों पर मारे छापे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सीबीआई ने मंगलवार को देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई ने पंजाब समेत कई राज्यों में 105 जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी साइबर क्राइम को लेकर की गई है। सीबीआई ने राज्यों की पुलिस की मदद से छापेमारी की। राजधानी दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में भी छापे मारे गए हैंष

सीबीआई ने इस दौरान राजस्थान के राजसमंद में एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश का किया गया है। यहां से डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए हैं। छापेमारी अभी चल रही है। इंटरपोल और एफबीआई की लीड पर ये रेड मारी गई है और इस कार्रवाई का नाम 'ऑपरेशन चक्र' रखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News